Nurses strike in Madhya Pradesh RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP News: स्वास्थ्य सुविधाओं पर नर्सों की हड़ताल का असर अब टाले गए 10 ऑपरेशन

Nurses strike in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन है। भोपाल से ही करीब 3 हज़ार नर्स हड़ताल पर हैं।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स:

  • मध्यप्रदेश में नर्सों की हड़ताल का दूसरा दिन

  • जेपी और काटजू अस्पताल में अब तक 10 ऑपरेशन टले

  • मंगलवार को अब तक 2 मरीज़ों के ऑपरेशन हो पाए हैं।

  • सोमवार से नर्सिंग एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।

Nurses strike in Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन है। भोपाल से ही करीब 3 हज़ार नर्स हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के चलते मरीज़ों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचने में खासा परेशानी हो रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि, किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं है। प्रशिक्षित छात्र नर्सों द्वारा व्यवस्था को संभाला जा रहा है। वहीं नर्सों की हड़ताल के चलते पहले से ही कम स्टाफ की मार झेल रहे अस्पतालों में और अधिक दबाव पड़ा है। हड़ताल शुरू होने से अब तक जेपी और काटजू अस्पताल में 10 ऑपरेशन टालने पड़ें हैं वहीं मंगलवार को अब तक 2 मरीज़ों के ऑपरेशन हो पाए हैं।

प्रदेश में सोमवार से नर्सिंग एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। ये हड़ताल 10 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही है। नर्सों की हड़ताल के कारण जेपी अस्पताल और काटजू अस्पताल में RCH नर्सिंग आफिसर और ANM को ड्यूटी पर लगाया गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न हो इसके लिए नर्सिंग कालेज से मदद ली गई है।

ये है नर्सिंग आफिसर की मांग:

  • सेकंड ग्रेड पे दिया जाए

  • रात्रीकालीन भत्ता

  • नर्सिंग के छात्रों का स्टायफंड बढ़ाया जाए

  • नर्सिंग ट्यूटर का ग्रेड पे और नए पदों का सृजन

  • ओल्ड पेंशन सिस्टम

  • 3 से 4 इंक्रीमेंट आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT