किसान आंदोलन के समर्थन में NSUI ने निकाला मशाल जुलूस Social Media
मध्य प्रदेश

किसान विरोधी काले कृषि कानून के विरोध में NSUI ने निकाला मशाल जुलूस

जबलपुर में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए नए कृषि कानून के विरोध में एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस।

Author : Aditya Shrivastava

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश की संस्कार राजधानी जबलपुर में बुधवार देर शाम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने किसान विरोधी काले कृषि कानून के विरोध में 40 दिनों ने देश की राजधानी दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में अब छात्र संगठन भी मैदान में आ गया है। एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकाल कर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस जुलूस में NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

जबलपुर में हुए मशाल जुलूस में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय सचिव नीतीश गौड़ भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा देशभर के किसानों को जबरन ही कृषि कानून बिल थोपा जा रहा हैं। जो कि सही नहीं है। एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ अब किसानों के साथ-साथ देश के छात्र भी खड़े हो गए हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी किसान विरोधी काले कृषि कानून के विरोध में 7 से 15 जनवरी तक ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। साथ ही 20 जनवरी को प्रदेशभर में कांग्रेस किसानों के साथ किसान आंदोलन करेंगी। इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा 5 जनवरी को सिरोंज विधानसभा में और 6 जनवरी को सीएम के गृह क्षेत्र बुधनी के नसरुल्लागंज में ब्लॉक स्तर का किसान आंदोलन किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT