प्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद Social Media
मध्य प्रदेश

अब 15 मई तक प्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद, आदेश जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, वहीं इस बीच बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने मध्यप्रदेश से चार राज्यों के लिए बस सेवाएं 15 मई तक बंद कर दी हैं।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण से देशभर में खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते आए दिन कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, वहीं इस बीच सरकार द्वारा रोकथाम के प्रयास भी किए जा रहे हैं, बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने मध्यप्रदेश से चार राज्यों के लिए बस सेवाएं 15 मई तक बंद कर दी हैं।

परिवहन विभाग ने मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवाएं की बंद:

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते परिवहन विभाग ने मध्यप्रदेश से 4 राज्य के लिए बस सेवाएं बंद कर दी हैं, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की वजह से परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है।

विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा -

इसके लिए परिवहन विभाग ने शुक्रवार के नए आदेश जारी कर दिए है, परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब 15 मई तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी।

बता दें कि इस दौरान न तो इन राज्यों से कोई बस मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकेगी और न ही यहां से कोई बस जाएगी। बताते चलें कि इससे पहले परिवहन विभाग ने 7 मई तक दोनों राज्यों के बीच बस सेवा को प्रतिबंधित किया था, अब लॉकडाउन बढ़ने की वजह से इसे भी बढ़ा दिया गया है, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच अब 15 मई तक बस नहीं चलेंगी।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना अब बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा है, इसे देखते हुए राज्य में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया गया है, प्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 88,614 पहुंच गई है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट घट कर 18.2% हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT