अब एमपी में उठी ''लाड़ला भैया योजना" शुरू करने की मांग Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

अब एमपी में उठी ''लाड़ला भैया योजना" शुरू करने की मांग, कमलनाथ को लिखा गया पत्र

Sudha Choubey

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे, लेकिन इसी बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रदेश में नई मांग उठा दी है। इन नेताओं ने प्रदेश में 'लाड़ला भैया योजना’ चलाए जाने की मांग की है। इसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पत्र भी लिखा है।

क्या है मामला:

दरअसल, ये लेटर जबलपुर के कांग्रेस नेता और पार्षद मुकेश राठौर द्वारा लिखा गया है। लेटर के माध्यम से मुकेश राठौर ने मांग की है कि लाड़ली बहना योजना की तरह 'लाड़ला भैया योजना' की घोषणा की जाए, जिससे एक घर में बहन और भाई का समान रूप से सम्मान हो सके और इस योजना का लाभ भाइयों को भी मिल सके। मुकेश राठौर ने बताया कि, इस लेटर को लेने के बाद कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि, इस बात को घोषणा पत्र की समिति में रखा जाएगा और इसमें क्या बेहतर हो सकता है उस पर भी काम किया जाएगा।

मुकेश राठौर ने इस बारे में बताया कि, इस लेटर को लेने के बाद कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बात को घोषणा पत्र की समिति में रखा जाएगा और इसमें और क्या बेहतर हो सकता है उस पर भी काम किया जाएगा। बता दें, कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर भी काम शुरू कर दिया है।

प्रभात साहू ने कसा तंज:

वहीं, इस मामले पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने तंज कसते हुए कहा कि, "इतने सालों से आखिरकार कांग्रेस ने कोई योजना लेकर क्यों नहीं आई। चुनाव आते ही इनको अब इस तरह की योजना की याद आ रही है। सुभाष साहू ने कहा कि, चुनावी बातें हैं, उनकी बातों में कोई दम नहीं है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह से यह मांग उठाई है, उससे एक नई सियासी मांग जरूर उठ गई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT