मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार ने लाड़ली बहनों को एक और सौगात दी है, लाड़ली बहना योजना के बाद लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल करने की सुविधा दी जा रही है, अब राज्य में गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा, इसके लिए तैयारी जोरों पर है। ऐसे में 15 सितंबर से आवेदन भरे जाएंगे।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- लाड़ली बहनों का जीवन हुआ आसान, सस्ते गैस सिलेंडर से चेहरे पर छाएगी मुस्कान, लाड़ली बहनों को भैया शिवराज का एक और तोहफा। लाड़ली बहनों को शिवराज भैया का एक और तोहफा...'अब 450 में मिलेगा "रसोई गैस सिलेंडर' मुख्यमंत्री 15 सितंबर को टीकमगढ़ से करेंगे आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ।
450 रुपए में गैस सिलेंडर की गाइडलाइन
बता दें, मुख्यमंत्री द्वारा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिए जाने के ऐलान के बाद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसके लिए पात्रता की गाइडलाइन जारी कर दी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की गैस कनेक्शन धारक उपभोक्ता और गैर उज्जवला योजना में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत उन्हीं महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा जिनके नाम पर कनेक्शन होगा।
राज्य सरकार ने हितग्राही की पात्रता के मुताबिक योजना का लाभ देने का आदेश जारी किया
लाडली बहनें जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है उन्हें 450 में सिलेंडर रिफिल की सुविधा मिलेगी।
हर महीने एक सिलेंडर रिफिल करने पर मिलेगी सब्सिडी
बता दें सरकार ने सावन माह और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने के अलावा कई अन्य तरह के फायदे महिलाओं और बेटियों को देने की घोषणा की। नीचे दी गई लिंक करें पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।