बिना हेलमेट नहीं निकलने दिया जा रहा घर से Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

बिना हेलमेट नहीं निकलने दिया जा रहा घर से... कॉलोनी के गेट पर पुलिस तैनात

एमपी के इंदौर जिले से खबर आई है कि, यातायात पुलिस ने आज नई तरीके से लोगों को प्रताड़ित करने का अभियान चलाया।

Mumtaz Khan

हाइलाइट्स-

  • यातायात पुलिस ने आज नई तरीके से लोगों को प्रताड़ित करने का अभियान चलाया

  • बिना हेलमेट नहीं निकलने दिया जा रहा घर से

  • सभी कॉलोनियों के बाहर बैरिकेड लगाकर खड़े हैं पुलिस

  • कॉलोनी के गेट पर पुलिस तैनात

  • लोगों ने सांसद शंकर लालवानी को दर्ज कराई शिकायत

इंदौर, मध्य प्रदेश। एमपी के इंदौर जिले से खबर आई है कि, यातायात पुलिस ने आज नई तरीके से लोगों को प्रताड़ित करने का अभियान चलाया। एयरपोर्ट से लेकर कालानी नगर तक की सभी कॉलोनियों के बाहर बैरिकेड लगाकर पुलिस वाले खड़े थे और वे उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दे रहे थे। उन्होंने हेलमेट लगा रखे थे। जिन लोगों के पास हेलमेट नहीं थे, उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया जा रहा था। कहीं नौकरी पेशा लोग जिन्हें अपने दुकान अथवा कार्यालय पहुंचना था, वे परेशानी में पड़ गए।

कई लोगों ने मिन्नतें भी की कि, आज जाने दीजिए कल से लगा लेंगे लेकिन उन्हें भी नहीं जाने दिया गया। लॉकडाउन के समय जो जनता कर्फ्यू लगाया गया था, लोगों को वह समय याद आ गया। बताया जाता है कि, भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता एवं संदीप दुबे ने एयरपोर्ट के निकट इस अभियान का शुभारंभ किया। लोगों ने सांसद शंकर लालवानी को भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT