Niti Aayog Meeting: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की 8वीं बैठक आयोजित है, इस बैठक में देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा...
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने की प्रतिभागिता :
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित NITI Aayog की शासी परिषद की आठवीं बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभागिता की। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, नई दिल्ली में आयोजित NITI Aayog की शासी परिषद की 8वीं बैठक में आज आदरणीय प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। नि:संदेह, प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देशों से स्वर्णिम व सशक्त मध्यप्रदेश बनेगा, जो 'विकसित भारत @ 2047' के संकल्पों की सिद्धि का मजबूत आधार होगा।
बता दें, आज यानि 27 मई को पीएम नरेंद्र मोदी नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं मीटिंग की कर रहे है। मीटिंग में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CM और उपराज्यपालों को बुलाया गया। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से दो दिवसीय दिल्ली के दौरे पर है यहां CM शिवराज राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल में शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रदेश में किए जा रहे नवाचारों को लेकर प्रजेंटेशन देंगे वही 28 मई की सुबह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि प्रजेंटेशन के लिए जो बिंदु तय किए गए हैं, उनमें पीएम स्व निधि योजना, आयुष्मान कार्ड , पीएम आवास सहित बड़ी फ्लेगशिप योजनाओं को तो शामिल किया गया ही है, साथ ही प्रदेश में लागू की जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं के जीवन में आने वाले बदलाव का भी जिक्र किया गया है। सबसे बड़ी बात ये भी प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन बढ़ने से शहरों की आर्थिक स्थिति में बदलाव के विषय को भी शामिल गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।