हाइलाइट्स :
इस्तीफा स्वीकार न किए जाने पर निशा बांगरे निकल रहीं है न्याय यात्रा।
आमला विधानसभा सीट से लड़ना चाहती हैं विधानसभा चुनाव।
सीएम आवास तक निकाली जाएगी न्याय यात्रा।
भोपाल, मध्यप्रदेश। डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे कर न्याय यात्रा निकल रही निशा बांगरे को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने देर रात थाने पहुंचकर इस घटना के बारे में टीआई सारणी को किया सूचित किया है। निशा बांगरे ने बताया कि, न्याय यात्रा जब कोलगांव पहुंची तो 2 संदिग्ध उनका पीछा करने लगे। ग्रामीणों ने भाग कर उन्हें पकड़ा तो अपनी पहचान छुपाने का प्रयास करने लगे। शिकायत करते हुए निशा बांगरे ने कहा है कि, अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
इस्तीफा दे चुकी डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने बताया कि, हमारे एक साथी को जान से मारने की धमकी मिली है इस बारे मे हमने टीआई को सूचित कर दिया है। शासन प्रशासन से निवेदन करती हूं कि, तत्काल कार्यवाई करे अन्यथा भविष्य मे न्याय यात्रा मे शामिल किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ गलत होने पर पूरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन-प्रशासन की होगी।
इस्तीफा स्वीकार न किए जाने पर निशा बांगरे न्याय यात्रा निकाल रहीं हैं। उनका कहना है की वो आमला से मुख्यमंत्री आवास भोपाल तक पैदल यात्रा निकालेंगी। पिछले दिनों निशा बांगरे ने बैतूल कलेक्ट्रेट के सामने इस्तीफा स्वीकार न किए जाने पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था।
यह भी पढ़ें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।