Nisha Bangre Protest Betul Collectorate RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

इस्तीफा स्वीकार करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी निशा बांगरे, बैतूल कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

Nisha Bangre Protest Betul Collectorate: निशा बांगरे बैतूल कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। वे पोस्टर लेकर पहुंची थी जिसमें लिखा था, दोषपूर्ण कार्यवाही बंद करो, इस्तीफा स्वीकार करो।

gurjeet kaur

Nisha Bangre Protest Betul Collectorate: भोपाल, मध्यप्रदेश। निशा बांगरे ने इस्तीफा स्वीकार न करने पर बैतूल कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। निशा बांगरे, डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। इस्तीफा स्वीकार किये जाने की मांग को लेकर अब निशा बांगरे सड़क पर उतर आई हैं। सोमवार को निशा बांगरे बैतूल कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर बैठ गई। निशा बांगरे पोस्टर लेकर पहुंची थी जिसमें लिखा था, दोषपूर्ण कार्यवाही बंद करो, इस्तीफा स्वीकार करो

निशा बांगरे बैतूल की आमला विधानसभा सेट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। जब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हो जाता वे चुनाव नहीं लड़ सकती। निशा बांगरे ने घर के उद्घाटन में शामिल न होने देने के को अभिव्यक्ति की आजादी का हनन बताकर डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। निशा बांगरे ने पीसीसी चीफ कमलनथ से मुलाकात भी की थी। निशा बांगरे ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंप कर कहा है कि, तीन दिन में अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी।

विधानसभा चुनाव- 2023 में मैं नामांकन भरूंगी भी,और चुनाव लडूंगी भी..। इसके बाद भी यदि द्वेष पूर्ण भावना के द्वारा मेरा नामांकन खारिज किया जाता है या मेरा इस्तीफा अस्वीकार करके चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर मैं आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करूंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT