भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे- धीरे टलता जा रहा है वहीं संकटकाल के बीच साल के अंत कई अच्छी और बुरी खबरें सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात 10 से सुबह छह बजे तक लगा कर्फ्यू हटा लिया गया है।
कोरोना की रफ्तार कम होते ही दी गयी राहत
इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के गृह विभाग ने प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में कोरोना की रफ्तार कम होते देख फैसला लिया है। बताते चलें कि, कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद सरकार ने इन सभी जिलों में बीते 21 नवंबर से रात का कर्फ्यू शुरू किया था। इस दौरान सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश दिए थे।
भोपाल में संक्रमण का गिरा ग्राफ, मिले 203 नए मरीज
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में कोरोना के 203 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। भोपाल में अब तक कुल मरीजों की संख्या 38195 हो गई है, भोपाल में दिवाली के बाद से जहां कोरोना का भयानक रूप राजधानी में सामने आ रहा था, वहीं अब कोरोना के मामलों में कमी से राहत मिली है जिसके साथ ही दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों में कमी होती जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।