युवा कांग्रेस ने पुन: सौंपा ज्ञापन Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

नवगठित नगर परिषद भर्ती/संविलियन घोटाला : युवा कांग्रेस ने पुन: सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में प्रशासन को चेतावनी देते हुए उल्लेख किया गया कि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही न होने की स्थिति में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में घेराव, धरना, प्रदर्शन किया जाएगा।

Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के नवगठित नगर परिषद् डोला डूमरकछार व बनगवां में नियमों को दरकिनार करते हुए वह पर कर्मचारियों की भर्ती व संविलियन किये गए हैं जिसके सम्बन्ध में समग्र प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर नियम विरुद्ध भर्तियां निरस्त कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन शासन एवं प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। इसी विषय को लेकर 31 दिसंबर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंच अनूपपुर जिले में नवगठित नगर परिषद डोला, बनगवां, में हुए भर्ती/संविलियन घोटाले की जांच व दोषी जनो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर अनूपपुर के नाम पुन: एक ज्ञापन एडीएम सरोधन सिंह को सौंपा।

संगठन कई बार आंदोलन कर ज्ञापन सौंप चुका है :

ज्ञापन में प्रशासन को चेतावनी देते हुए उल्लेख किया गया कि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए और कार्यवाही न होने की स्थिति में भारतीय युवा कांग्रेस जिला इकाई अनूपपुर द्वारा कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में घेराव, धरना, प्रदर्शन किया जाएगा और कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति में इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के बाद हमसे बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया कि विगत दिनांक 6 दिसंबर 2021 को शहडोल जिले के नवगठित नगर परिषद बकहो में हुए फर्जी भर्ती/संविलियन घोटाले को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश द्वारा संयुक्त संचालक मकबूल खान साहित अन्य दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है। जबकि अनूपपुर जिले की तीनों नवगठित नगर परिषदों में हुए भर्ती/संविलियन घोटाले को उजागर करने के लिए युवा कांग्रेस संगठन कई बार आंदोलन कर ज्ञापन सौंप चुका है तथा समाचार पत्रों में भी उक्त घोटाले की लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी आज तक तीनो नगर परिषदों में हुए भर्ती/संविलियन घोटाले के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

आंदोलन, धरना प्रदर्शन, चक्काजाम :

श्री चौहान ने बताया की हमारे संगठन युवा कांग्रेस द्वारा कोतमा विधानसभा क्षेत्र के नवगठित नगर परिषद् बनगवां डोला डूमरकछार में हुए भर्ती/संविलियन घोटाले को उजागर कर कार्यवाही करने के लिए लगातार आंदोलन, धरना प्रदर्शन, चक्काजाम कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा, कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को अवगत कराया गया और सभी समाचार पत्रों में लगातार खबरे प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन द्वारा भर्ती/संविलियन घोटाले को संज्ञान में नहीं लिया गया और ना ही उक्त घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई गयी, जिसे लेकर संगठन एवं क्षेत्र में भारी जनाक्रोश व्याप्त है उन्होंने कि शहडोल जिले के बकहो नगर परिषद् में हुए फर्जी भर्ती/संविलियन घोटाले की जाँच की गयी और दोषियों के विरुद्ध कथित तौर पर कार्यवाही भी की गयी लेकिन ऐसा ही मामला नगर परिषद् बनगवां डोला डूमरकछार का होने के बावजूद तथा लगातार प्रसाशन को अवगत कराये जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे लगता है कि नगरीय प्रशासन विभाग को अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषदों का फर्जी भर्ती/संविलियन घोटाला दिखाई नहीं दे रहा या प्रशासन जान बूझकर सबकुछ जानने के बाद भी अनदेखा कर रहा है। यदि नगरीय प्रशासन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई निर्णय लेकर बनगवां डोला डूमरकछार में हुए भर्ती/संविलियन घोटाले की जाँच नहीं कराई गयी तो हमारे संगठन द्वारा उक्त घोटाले को उजागर करने के लिए कोई बडा कदम उठाने के मजबूर होना पड़ेगा।

यह रहे ज्ञापन में शामिल :

ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेस विधानसभा अनूपपुर अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव संतोष यादव, एन एस यू आई प्रदेश महासचिव रफी अहमद, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजनगर वीरेंद्र साहू, आलोक सिंह, सतीश सिकरवार, राजीव ङ्क्षसह, पुष्पेन्द्र रावत, विजय साहू, जितेंद्र सिंह, सिरवन सिंह, नितेश जायसवाल, विशाल यादव, संजय पनिका, दीपक, समीर प्यासी, निखिल सोनी, जय प्रकाश पांडे, रियाज अंसारी, शाहबाज हुसैन, गौरव नामदेव व अन्य पदाधिकारी तथा स्थानीय युवा मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT