50 करोड़ से बनेगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : 50 करोड़ से बनेगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने की राशि मंजूर, स्पाइज जेट की उड़ान से जा सकेंगे ग्वालियर से मुंबई। सप्ताह में तीन दिन मुंबई के लिए मिलेगी फ्लाईट।

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत की है, साथ ही सप्ताह में तीन दिन ग्वालियर से मुंबई उड़ान को भी मंजूरी दी है। पुरी ने सिंधिया के समक्ष ही मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को बुलाकर इन त्वरित कार्यवाही करते हुए नया हवाई अड्डा टर्मिनल बनाने के लिए राशि मंज़ूर कर दी, साथ ही ग्वालियर से मुंबई के लिए सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा शीघ्र शुरू करने के आदेश भी दे दिए हैं व पूना के लिए भी हवाई यात्रा शुरू कराने का भी भरोसा दिया है। सिंधिया ने ग्वालियर क्षेत्र की जनता की तरफ से हरदीप पुरी को उपरोक्त दोनो मांगो पर त्वरित कार्यवाही की लिए आभार व्यक्त किया है।

उधर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी हवाई सेवा के समर शेड्यूल में मुंबई पूना के शामिल होने पर केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी व स्पाइज जेट का धन्यवाद ज्ञापित किया है। शेजवलकर ने कहा है कि ग्वालियर से पुणे की रेल यात्रा असुविधाजनक और लंबी होने से ग्वालियरवासी पुणे फ्लाइट सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे थे। मैंने इस मुद्दे को स्पेशल मेंशन के माध्यम से संसद में भी उठाया था और पुणे के लिए उडाऩ प्रारंभ करने का आग्रह किया था और स्पाइस जेट प्रंबधन को उपरोक्त हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए पत्र लिखा था। शेजवलकर ने गत् 01 जनवरी 2021 को राजमाता सिंधिया विमान तल ग्वालियर का भ्रमण करने के बाद हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा था ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT