भोपाल ,मध्यप्रदेश। इंदौर में कोविड 19 का नया एक पेशेंट मिला है। वहीं राजधानी भोपाल में कुल दो एक्टिव केस हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कोई कोविड से संक्रमित नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में 1111 फीवर क्लीनिक संचालित हैं, जिसमें बुखार सहित सर्दी-खांसी के रोगियों का लक्षण अनुसार इलाज और लक्षण अनुसार कोविड 19 का जांच सेंपल लिया जा रहा है। गुरूवार को टेली मेडिसिन सेवा 104/181 पर परामर्श भी दिए गए।
दो युवाओं की आंखों को मिली नई रोशनी
बरखेड़ा प्राप्ति नगर निवासी 56 वर्षीय अरविन्दम गुप्ता की दोनों आंखों से अब दो युवा देख सकेंगे। अरविन्दम गुप्ता की मृत्यु के बाद उनकी दोनों आंखे 25 फरवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल में दान की गई थीं। इनकी आंखों की पुतलियों को दो युवा मरीजों में ट्रांसप्लांट किया गया है। उनके इस उपकार से इन दोनों रोगियों को नया जीवन मिल गया और अब वे जीवन की रोशनी देख सकेंगे। दानदाता अरविंदम गुप्ता की पत्नी सुमा गुप्ता और उनके भाई विजित गुप्ता ने एम्स भोपाल में आकर अरविंदम गुप्ता के मृत्यु के बाद नेत्रदान करवाया।
नए निगम मुख्यालय के लिए वन भवन की तकनीकी टीम से निगम लेगा मदद
भोपाल लिंक रोड नंबर 2 पर बने वन भवन की तर्ज पर नगर निगम के नए मुख्यालय में ग्रीन बिल्डिंग का कॉंसेप्ट लाया जाएगा, इसके लिए वन भवन की तकनीकी टीम से निगम मदद लेगा। गुरूवार को निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने वन भवन का जायजा लिया और यांत्रिक विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए। दरअसल निगम का 8 मंजिला नया मुख्यालय सेकण्ड स्टॉप के पास बन रहा है। वर्तमान में नए भवन के ग्राउंड फ्लोर की छत डल चुकी है। अगले चरण के काम शुरू होने से पहले निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने वन भवन बनाने वाली तकनीकी टीम से मदद लेने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।