हाइलाइट्स
MP में अब शादी के लिए गाइडलाइन जारी
शादी में अब 300 मेहमान हो सकेंगे शामिल...
डेढ़ साल में पहली बार मिली इतनी बड़ी छूट
रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू का पालन जरूरी
शादी और बारात के लिए SDM से परमिशन लेना भी जरूरी होगी
भोपाल, मध्यप्रदेश। देवउठनी एकादशी का पर्व आज और कल दो दिन मनाया जाएगा। इसी के साथ सहालग का सीजन आरंभ हो जाएगा। रविवार को सीजन का पहला सहालग होने के साथ ही बैंड, बाजा, बारात के साथ मैरिज गार्डनों में रौनक दिखाई देने लगेगी। इसी बीच राज्य सरकार द्वारा शादी में शामिल होने वाले को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है।
शादी में इतने मेहमान हो सकेंगे शामिल
बता दें कि MP में अब शादी के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी शादी में शामिल होने वाले घराती-बराती की संख्या में छूट दी है। शादी में अब 300 मेहमान शामिल हो सकते हैं। कोरोना काल के डेढ़ साल में पहली बार इतनी छूट मिली है। साथ ही सरकार ने बारात निकालने पर भी अनुमति दी है।
शादी और बारात के लिए SDM से परमिशन लेना भी जरूरी होगी :
शादी और बारात की संबंधित क्षेत्र के SDM से परमिशन लेना जरूरी रहेगा। वही बताते चलें कि, एमपी में कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, शादी में कोरोना से बचाव के सारे उपाय भी करना होंगे। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी तो मास्क भी पहनकर रखना होगा। रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू का पालन जरूरी है। क्योकि सरकार ने अभी नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया है।
नवंबर-दिसंबर में शादी के लिए 16 मुहूर्त रहेंगे :
MP में देवउठनी एकादशी के बाद से ही विवाह के लिए मुहूर्त बनने लगेंगे। नवंबर और दिसंबर में विवाह के शहनाई आने के लिए कुल 16 मुख्य मुहूर्त है।
विवाह मुहूर्त तिथियां
नवंबर: 15, 19, 20, 21, 26, 28, 29 और 30
दिसंबर: 1, 2, 6, 8, 9, 11, 12 और 13
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।