राज एक्सप्रेस। भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है। रविवार को भोपाल जिले में 47 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। ऐसे में रविवार तक अब जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1332 पहुंच गई है। यही नहीं, 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु भी हो गई है। अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। वहीं, जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 842 हो गई है।
20 मई को डॉक्टर हुए थे डिस्चार्ज
जीएमसी के हॉस्टल में रहने वाले डॉक्टर ने बताया कि वह 8 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अंतर्गत 12 दिन अस्पताल में रखकर डिस्चार्ज कर दिया गया। तब से क्वारेंटाइन में हूं। ड्यूटी पर जाने के लिए दोबारा टेस्ट कराया तो फिर से कोरोना संक्रमित निकल गया हूं। इसी तरह हमीदिया की एक नर्स चिरायु अस्पताल से 12-12 दिन कोरोना संक्रमण का इलाज कराकर डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उनकी दूसरी सेंपल जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्हें अब अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय घरों में ही होम क्वारेंटाइन किया गया है।
बिना जांच ड्यूटी पर जाते तो कई हो जाते संक्रमित
डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने से पूर्व दोबारा सेंपल नहीं कराते तो वे अस्पताल के अन्य डॉक्टर्स और नर्स को कोरोना संक्रमित कर जाते। इधर, दूसरी बार सेंपल जांच में पॉजिटिव आने वाले डॉक्टर और नर्स का यह कहना है कि जब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, उस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया था कि, सिम्टोमेटिक कोरोना पेशेंट को 10 दिन में बिना सेंपल जांच किए डिस्चार्ज किया जाए तथा उन्हें 7 दिन होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा जाए। यदि डिस्चार्ज करने से पहले दूसरी बार सेंपल की जांच होती तो कोरोना संक्रमण का पता चल जाता। इधर दो अस्पतालों से कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
बड़े महादेव के पास एक ही परिवार के निकले 5 संक्रमित
राजधानी में कोतवाली थाना क्षेत्र के मकान नंबर-13 विशाजरी बड़े महादेव के पास रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित निकले हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इधर, मंगलवारा क्षेत्र में 5 मरीजों में एक चार साल का लड़का भी है। इन सभी मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों में भर्ती करा दिया गया है। जुमेराती, छावनी, कोतवाली और मंगलवारा क्षेत्र के पांच-पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यही नहीं, बाग उमराव दूल्हा में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें कोरोना मुक्त हो चुकी बाग उमराव दूल्हा की इंद्रा कॉलोनी में तीन मरीज हैं। इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने दोबारा दस्तक दे दी है।
जिंसी क्षेत्र में फिर मिले मरीज, बैरागढ़ में भी 3 मिले संक्रमित
जहांगीराबाद क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। रविवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज नए निकले हैं। ये तीनों मरीज, नीम रोड जिंसी, पोस्ट ऑफिस के पास व जिंसी क्षेत्र के हैं। इसी तरह बैरागढ़ में धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को तीन नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें बैरागढ़ कलां के आदर्श नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला, कैंप नंबर-12 में रहने वाला एक पुरूष और बैरागढ़ के कैलाश नगर में रहने वाली एक महिला पॉजिटिव पाई गई है।
इन क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज
शहर के कुछ क्षेत्रों में तेजी से कोरोना अपना पैर पसार रहा है। इन क्षेत्रों में अहाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स- 1 मरीज निकला है। इसी तरह ऐशबाग क्षेत्र में 1 मरीज पाया गया है। शिवाजी नगर में 2 मरीज, आचार्य नरेद्र देव नगर में 1 मरीज, जाटखेड़ी बागमुगालिया में 1 मरीज, गोविंदपुरा क्षेत्र में 1 मरीज, चौकी इमामवाड़ा में 2 मरीज, इमामीगेट में 2 मरीज, बुधवारा इब्राहिम मस्जिद के पास 3 मरीज पाए गए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।