NEET 2023 Exam: मेडिकल, डेंटल व आयुष कॉलेजों (Dental and AYUSH colleges) में प्रवेश के लिये राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एलिजिबिलिटी (National Eligibility Test) कम इंट्रेंस टेस्ट जो एनटीए के मार्फत 7 मई 2023 रविवार को आयोजित होगी। इसमें एमपी के 14 शासकीय और 11 निजी मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) की कुल 4180 सीट के लिए परीक्षार्थी होंगे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विगत वर्ष लगभग 76000 छात्र NEET में शामिल हुये थे। इस वर्ष 2023 में 80,000 से ज्यादा छात्रों के बैठने की संभावना है।
बिहार में 12 शासकीय व 08 निजी मेडिकल कॉलेजों की 2565 सीटें , राजस्थान में 5075 सीटें, उत्तरप्रदेश में 9253 सीटें संचालित हैं। इस प्रकार प्रदेश समेत देशभर में 662 मेडिकल कॉलेजों में 101388 सीटें, डेंटल के 300 कॉलेजों की 26949 सीटें तथा आयुष के 753 कॉलेजों की 50720 सीटों पर छात्रों के प्रवेश होंगे। ज्ञात रहे कि विगत वर्ष 2022 में 18.72 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। इस वर्ष 02 लाख से ज्यादा छात्रों की संख्या बढ़ी है जो 21 लाख तक जा पहुंची है। डॉ पाण्डेय कहते हैं कि मेडिकल एमबीबीएस (Medical MBBS) छात्रों की पहली पसंद रहती है परंतु आयुर्वेद बीएएमएस (Ayurveda BAMS) दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जिसमें एमबीबीएस सीट (MBBS seat) नहीं मिलने पर छात्र बीएएमएस में प्रवेश लेते हैं! छात्रों का रुझान आयुर्वेद में बढ़ा है।
वर्जन
छात्रों का आयुर्वेद के प्रति रुझान बढ़ने व रोजगार के ज्यादा अवसर होने के कारण संभावना है कि इस साल नीट में 20 लाख छात्र बैठेंगे। आयुर्वेद पैथी को चिकित्सा की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल के लिये हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व एनसीआईएसएम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं! देश के बाहर भी 14 शहरों में छात्रों का परीक्षा देना विदेशी छात्रों के हित में है।
डॉ राकेश पाण्डेय प्राचार्य - सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद भोपाल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।