हाइलाइट्स:
आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है
यह दिन माँ महागौरी को समर्पित है
नेताओं ने 'माँ महागौरी' के चरणों में प्रणाम किया
Navratri 7th Day 2023: आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है। यह दिन माँ महागौरी को समर्पित है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज समेत कई नेताओं ने आदिशक्ति माँ दुर्गा की आठवीं स्वरुपा 'माँ महागौरी' के चरणों में प्रणाम किया है।
बता दें,आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप आदि शक्ति महागौरी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि देवी महागौरी अमोघ फलदायिनी हैं और इनकी आराधना से पूर्व जन्मों के संचित पाप भी नष्ट हो जाते हैं। देवी की पूजा कल्याणकारी होती है। माता गौरवर्णी है और इनके समस्त आभूषण और वस्त्र सफेद हैं। माता चारभुजा धारी है। इनका वाहन वृषभ है।
आप सभी को पावन दुर्गाष्टमी की अनंत शुभकामनाएं: CM
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेतांबर धरा शुचि:। महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥ आप सभी को पावन दुर्गाष्टमी की अनंत शुभकामनाएं! कल्याणकारी, पुण्यदायिनी, पापनाशिनी, माता महागौरी की कृपा से भक्तों के समस्त दु:खों का नाश हो, हर घर-आँगन में सुख-समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आये, सबका मंगल और कल्याण हो, यही प्रार्थना करता हूँ।
नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा मां के आठवें रूप माता महागौरी को कोटिश: प्रणाम। दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं! माता रानी सभी किसान भाईयों के जीवन में यश, वैभव और खुशहाली लाएं, यही प्रार्थना है।कमल पटेल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- नवरात्रि के अष्टम दिवस "मां महागौरी" से यही कामना है कि हर घर-आंगन धन-धान्य और आनंद से भरा रहे। मातारानी सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, मैया महागौरी की असीम कृपा सदा सब पर बनी रहे।
आदिशक्ति माँ दुर्गा की आठवीं स्वरुपा 'माँ महागौरी' जी के श्रीचरणों में सादर प्रणाम। हे जगत जननी मां दुर्गा आपकी कृपा दृष्टि मेरे नरेला परिवार पर सदैव बनी रहे।मंत्री सारंग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।