Navratri 7th Day Social Media
मध्य प्रदेश

Navratri 7th Day: नेताओं ने मां अम्बे के सप्तम स्‍वरूप माता कालरात्रि के चरणों में किया कोटि-कोटि प्रणाम

Navratri 7th Day: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, दुष्टों का विनाश करने वाली आदिशक्ति माँ भगवती की सप्तम स्वरूपा मां कालरात्रि के चरणों में सादर प्रणाम...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है

  • नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित

  • प्रदेश के नेताओं ने "मां कालरात्रि" के चरणों में प्रणाम किया है

Navratri 7th Day 2023: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है। यह दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। देवी कालरात्रि को महायोगीश्वरी, महायोगिनी और शुभंकरी भी कहा जाता है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज समेत कई नेताओं ने "मां कालरात्रि" के चरणों में प्रणाम किया है।

बता दें, महाविनाशक गुणों से दुष्टों और असुरों का संहार करने वाली दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि है। माता का यह स्वरूप कालिका का अवतार यानी काले रंग का है और अपने विशाल केश चारों दिशाओं में फैलाती हैं। चार भुजा वाली मां, जो वर्ण और वेश में शिव की तांडव मुद्रा में नजर आती हैं। मान्यता है कि जो भक्त मां की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं, तो माता उन्हें आकाल मृत्यु से बचाती हैं।

मां अम्बे के सप्तम स्‍वरूप माता कालरात्रि के चरणों में प्रणाम: CM

नवरात्रि के सातवें दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- ॐ ऐं ह्रीं क्रीं कालरात्रै नमः मां अम्बे के सप्तम स्‍वरूप माता कालरात्रि के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। मैया अपने सभी भक्तों पर सर्वदा कृपा दृष्टि बनाए रखें एवं निरंतर आशीर्वाद की वर्षा करती रहें, यही कामना है।

नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि के चरणों में प्रणाम करता हूं। मां सभी देशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें, यही प्रार्थना करता हूं।
नरोत्तम मिश्रा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- "एक वेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभ्यक्तशरीरणी।। वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा। वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयड्करी" मां दुर्गा के सातवें स्वरूप को कालरात्रि कहा जाता है, इन्हें शुभड्करी भी कहा जाता है। मां कालरात्रि की कृपा सभी पर बनी रहे।

या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। दुष्टों का विनाश करने वाली आदिशक्ति माँ भगवती की सप्तम स्वरूपा मां कालरात्रि जी के श्रीचरणों सादर प्रणाम।
मंत्री सारंग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT