Navratri 5th Day Social Media
मध्य प्रदेश

Navratri 5th Day: नेताओं ने मां भगवती के पंचम स्वरूप "मां स्कंदमाता" के चरणों में किया प्रणाम

Navratri 5th Day: आज नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने मां भगवती के पंचम स्वरूप "मां स्कंदमाता" के चरणों में प्रणाम किया है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज नवरात्रि (Navratri 2023)  का पांचवा दिन

  • नवरात्रि का पांचवां दिन "मां स्कंदमाता" को समर्पित

  • इस दिन मां दुर्गा का पाँचवां रूप, यानी स्कंदमाता की पूजा की जाती है

Navratri 5th Day: आज नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है, नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता (Maa Skandmata) की पूजा की जाती है। माना जाता है कि माता के इस ममतामयी रूप की पूजा अर्चना से बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने मां भगवती के पंचम स्वरूप "मां स्कंदमाता" के चरणों में प्रणाम किया है।

मैया के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम: CM

नवरात्रि के पांचवें दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः जगत जननी मां के पंचम स्वरूप स्कन्दमाता के चरणों में यही प्रार्थना है कि मैया अपने भक्तों पर अनवरत कृपा की वर्षा करती रहें। सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं रिद्धि-सिद्धि आए। मैया के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।।जय माता दी।।

नवरात्रि के पांचवें दिन मां भगवती के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता के चरणों में प्रणाम करता हूं। मां सभी देशवासियों का कल्याण करें, यही प्रार्थना करता हूं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

मैया से यही कामना है कि सबका कल्याण और मंगल हो: वीडी शर्मा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥ नवरात्रि के पंचम दिवस "मां स्कंदमाता" की वंदना से भक्तों के मनोरथ पूर्ण और कष्ट दूर होते हैं, मैया से यही कामना है कि सबका कल्याण और मंगल हो। उनकी असीम कृपा हम सभी पर बनी रहे।

शारदीय नवरात्रि के पंचम दिवस पर माँ स्कंदमाता को सादर प्रणाम! करुणामयी माँ स्कंदमाता की कृपा हम सभी पर बनी रहे, यही कामना है।
कमल पटेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT