हाइलाइट्स :
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कार्यक्रम में किया सम्मानित ।
सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग के संचालक रोहित सिंह ने किया सम्मान ग्रहण ।
रैंकिंग का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी ,सहकारी संघवाद की भावना को बढ़ावा देना है ।
Madhya Pradesh honored as leader in startup ranking : भोपाल। मध्य प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या में दो वर्ष की अल्पावधि में 108 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कार्यक्रम में राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग में मध्यप्रदेश को लीडर के रुप में सम्मानित किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश को वर्ष 2022 की राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर के रूप में सम्मानित किया।मध्यप्रदेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के संचालक रोहित सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया। मध्यप्रदेश सरकार ने फरवरी 2022 में नई स्टार्टअप नीति जारी की थी। इसके परिणामस्वरूप राज्य मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या तेजी से इजाफा हुआ है।
राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद की भावना को बढ़ावा देना है। इससे स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिल रहा है। स्टार्टअप रैंकिंग में प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में स्टार्टअप उद्यम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक कुशल तंत्र बनाने की पहल के लिए विशेष रूप से मान्यता दी गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों के लिए इंटरएक्टिव पोर्टल का निर्माण और स्टार्टअप को निवेशकों से सतत संवाद के लिए मंच उपलब्ध कराने के लिए निवेशक-स्टार्टअप बैठकें आयोजित करने जैसे प्रयासों को भी सराहा गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।