नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में तेज गति से दौड़ रहे वाहन आए दिन दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं। अब मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हादसा हो गया है, यहां एक ट्रक ने स्कूल जा रही छात्राओं को रौंद दिया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है, वहीं दो घायल हो गई है।
जिले के प्रमुख नगरीय क्षेत्र करेली में हुआ है ये हादसा :
ये हादसा गुरुवार को जिले के प्रमुख नगरीय क्षेत्र करेली में हुआ है, यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से स्कूल जाने के लिये निकली तीन छात्राओं को टक्कर मार दी, जिसमें एक छात्रा की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है, जिनका इलाज करेली स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
करेली थाना के एसआई ने बताया-
इस मामले में करेली थाना के एसआई ने बताया कि, 3 छात्राएं साइकिल से कन्या शाला करेली जा रही थीं। इसी दौरान ट्रक ने तीनों छात्राओं की साइकिल को टक्कर मारी और छात्राओं को चपेट में ले लिया। जिससे छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई।टक्कर मारने के बाद ट्रक के चालक ने वाहन की गति तेज कर दी, जिसे स्थानीय लोगों ने बस स्टेंड के पास पकड़ लिया।पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है।
एमपी में थमने का नाम नहीं ले रहा है हादसों का कहर :
बताते चलें कि, एमपी में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। इससे पहले छिंदवाड़ा अमरवाड़ा हाईवे पर भीषण हादसा हुआ, हाईवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया, टक्कर इतनी भयानक थी कि बाईक सवार के दोनों पैर शरीर से अलग हो गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।