ममता बनर्जी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज Priyanka Yadav- RE
मध्य प्रदेश

ममता बनर्जी के तिलक न लगवाने पर नरोत्तम मिश्रा का तंज- "हिंदुत्व का प्रतीक है तिलक"

Narottam Mishra Taunt on Mamata Banerjee: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए TMC चीफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर तंज कसा है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है

  • नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए TMC चीफ ममता बनर्जी पर कसा तंज

  • डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 'ममता जी हिंदुत्व का प्रतीक है तिलक

Narottam Mishra Taunt on Mamata Banerjee: चुनाव से पहले नेताओं में वार-पलटवार का दौर तेजी से जारी है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए TMC चीफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर तंज कसा है।

ममता बनर्जी के तिलक न लगवाने पर गृहमंत्री ने तंज कसा

ममता बनर्जी के तिलक न लगवाने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा और उन्होंने कहा- 'ममता जी हिंदुत्व का प्रतीक है तिलक, आप हिंदुत्व की भावनाओं को खंडित करने का काम करती हो। सत्ता का तिलक लगाने को ही ममताजी आप आतुर रहती हैं, इसलिए तुष्टिकरण की राजनीति करती हो।

ममता बनर्जी के तिलक न लगवाने पर नरोत्तम का तंज
तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली ममता बनर्जी जी ने हिंदुत्व के प्रतीक तिलक को नहीं लगवाकर एक बार फिर हिंदुओं की भावनाओं को खंडित करने का काम किया है।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

ममता बनर्जी फिर विवादों में:

बता दें, गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई के होटल पहुंचीं, लेकिन उन्होंने परिसर में आने वाले सभी मेहमानों को लगाए गए औपचारिक तिलक लगाने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड पाठ को बताया मोदी के आने के बाद का बदलाव

आगे नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड पाठ को मोदी के आने के बाद का बदलाव बताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व और भाजपा सरकार के सुशासन का परिणाम है कि कांग्रेस सुंदर कांड के पाठ का आयोजन कराने और उसके नेता राखी बंधवाने का चुनावी पाखंड करने को मजबूर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT