नरोत्तम मिश्रा का बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को नहीं दिया जाएगा पेट्रोल और डीजल : नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा, अब बिना मास्क पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। वहीं, सरकार लोगों से बार-बार मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील कर रही है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब बिना मास्क पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा।

नरोत्तम मिश्रा का बयान :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा।

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव गृह विभाग के पास विचाराधीन है। कोरोना की तीसरी लहर की परिस्थितियां पहली और दूसरी लहर से थोड़ा अलग हैं। अधिकांश लोगों को वैक्सीन लगी होने से संक्रमित तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। बता दें कि, एमपी में लॉकडाउन को लेकर कई तरह की अफवाह देखने को मिल रही है। इन अफवाहों के बीच कल ही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दयँ देते हुए कहा था- वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन-बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, इस तरह की अफवाहों से दूर रहें।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1320 नए केस आए हैं : नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश के कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1320 नए केस आए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कुल 3780 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण की दर 1.94% और रिकवरी रेट 97.90% है। बता दें, मध्यप्रदेश में तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना केसोंमें बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन (New Guideline) जारी की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT