भोपाल, मध्यप्रदेश। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, यह फिल्म शुरू से ही विवादों में रही है। इसके बाद अब फिर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर नया विवाद शुरू हो गया है। बता दें, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को एक भद्दी फिल्म बताया है, जिसके बाद फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
इजरायली फिल्ममेकर ने फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन में कही ये बात
FFI के जूरी हेड और इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने ये बात गोवा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर कही है, इस बयान पर अब फिर चर्चा गरमा गया है, लैपिड के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि, इस फिल्म को लेकर मेरी राय उनसे अलग है।
इधर, नादव लैपिड की टिप्पणी को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शर्मनाक बताया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर इजरायली फिल्मकार नादव लैपिड की प्रतिक्रिया निंदनीय है। टुकड़े-टुकड़े गैंग और अलगाववादी सोच को दर्शाने वाला बयान देने से पहले नादव लैपिड जी अगर आप पीड़ित कश्मीरी हिंदुओं के बीच गए होते,तो आपको उनकी आपबीती सुनकर खुद पीड़ा होती।
एक और ट्वीट कर नरोत्तम मिश्रा ने लिखा है कि, उम्र के इस दौर में मलिकार्जुन खड़गे पर राहुल गांधी जी का असर! आपने तो दशानन के सिरों का शतक बना डाला। वैश्विक नेता माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए आपका यह संबोधन गुजरात के साथ-साथ राष्ट्रीय अस्मिता का भी अपमान है। जानकारी के लिए बताते चले कि, इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और ट्वीट कर कहा कि, राहुल गांधी ने कमलनाथ को कमल कहकर पुकारा...! राहुल ने ये गलती अनजाने में नहीं, जानबूझकर की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।