हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का सामने आया बड़ा बयान
सदन स्थगित होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को घेरा
गृहमंत्री ने कहा- कांग्रेस ने सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा दिया
डॉ.मिश्रा बोले- कांग्रेस को केवल और केवल गांधी परिवार की चिंता
Madhya Pradesh News: आज आदिवासियों पर कथित अत्याचार और अन्य मुद्दों को लेकर आज मध्यप्रदेश विधानसभा में लगातार दूसरे दिन हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी और मानसून सत्र मात्र दो दिन में ही संपन्न हो गया। सदन स्थगित होने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।
बदहवास हुए इस तरह से कांग्रेस के लोग: गृहमंत्री
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस ने सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा दिया। गृहमंत्री बोले- बदहवास हुए इस तरह से कांग्रेस के लोग/ जो पेड़ खोखले थे उसी से लिपट गए। कांग्रेस को आदिवासी, महिलाओं, किसान, नौजवान की नही, केवल और केवल गांधी परिवार की चिंता है।
बता दें, आज कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के पहले पूरक कार्यसूची भी लायी गयी और सभी महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करने के साथ ही उन्हें पारित कराने की औपचारिकता पूरी की गयी। इस दौरान सदन में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष पहुंचकर लगभग आधा घंटे तक नारेबाजी करते रहे, जिससे कुछ भी साफ तौर पर सुनायी नहीं दिया। विपक्षी सदस्य सीधी कांड के जरिए आदिवासियों पर अत्याचार, महाकाल लोक निर्माण में कथित भ्रष्टाचार और भोपाल स्थित प्रमुख सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में आग लगने जैसी घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। वहीं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कुछ अन्य मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक भी सरकार के पक्ष में बोलते हुए दिखे।
हंगामे के बीच ही अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कार्यसूची और अनुपूरक कार्यसूची में शामिल विषयों को पूर्ण करने की औपचारिकता की और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके साथ ही मंगलवार यानी कल प्रारंभ हुआ मानसून सत्र दो दिन में संपन्न हो गया। सत्र में कुल पांच बैठकें शनिवार तक प्रस्तावित थीं। मौजूदा सत्र राज्य की पंद्रहवीं विधानसभा का अंतिम सत्र माना जा रहा है। राज्य में नवंबर दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।