नरोत्तम मिश्रा का बयान Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू के लिए किया जा रहा हैं विचार: डॉ. मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन का बढ़ना जारी है, इस बीच कोरोना कर्फ्यू को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों का सिलसिला तेजी से बरकरार है, जिससे हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन का बढ़ना जारी है, अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू के लिए विचार किया जा रहा हैं।

कोरोना कर्फ्यू को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बयान

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर बयान दिया है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, भोपाल में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू करने पर अभी विचार किया जा रहा है।

कांग्रेस के वैक्सीन वाले बयान पर बोले मिश्रा

अपने बयानों से विपक्ष कांग्रेस को घेरने वाले प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का फिर बड़ा बयान सामने आया है, जहां कांग्रेस के ट्वीट पर पलटवार किया है, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वैक्सीन वाले बयान पर कहा कि पहले दिन से भ्रम फैला रखा है कांग्रेस का काम सिर्फ उंगली उठाना है पहले कहते थे भाजपा की वैक्सीन है सुअर की चर्बी मिली है।

आगे मिश्रा ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलने की फिराक में कई लोग दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं। कई मामले सामने आए हैं। इस बीच अब सरकार ने दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार कालाबाजारी करने वालों की संपति राजसात करेगी। कालाबाजारी करने पर संपति जब्त करेंगे।

बता दें कि आज मध्यप्रदेश के अशोकनगर में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि व्यवस्था में कमी हो सकती है लेकिन उपलब्धता में नहीं। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान और वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजपूत के निधन पर दु:ख जताया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT