मिश्रा ने सिंघार के ट्वीट पर कही यह बात Rajexpress
मध्य प्रदेश

प्रदेश के कोरोना मामलों का आंकड़ा बताते हुए मिश्रा ने सिंघार के ट्वीट पर कही यह बात

मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोन के नए मामलों का आंकड़ा बताया, साथ ही उमंग सिंघार के ट्वीट को लेकर कहा कि, मुझे उमंग सिंघार से इस प्रकार के बयान की उम्मीद नहीं थी।

Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) रोजाना प्रदेश के कोरोना के नए मामलों के बारे में जानकारी देने के साथ ही कुछ खास मुद्दाें पर अपने बयान देते हैं। अब आज उन्‍होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के ट्वीट एवं बिपिन रावत के साले यश्वर्धन के ट्वीट को लेकर यह बयान दिया है।

प्रदेश में कोरोना के नए केस के आंकड़े :

प्रदेश के कोरोना संक्रमण की चाल रुक ही नहीं रही है, लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। अब आज सुबह की ताजा रिपोर्ट में प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 नए केस सामने आए हैं, जिसमें इंदौर के 13 केस है और भोपाल के 04 केस हैं। तो वहीं, वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की‌ संख्या‌ 117 है। कोरोना की संक्रमण दर 0.4 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। इस बारे में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

उमंग सिंघार के ट्वीट पर गृह मंत्री का बयान :

इसके अलावा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बीते दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के ट्वीट को लेकर कहा कि, ''मुझे उमंग सिंघार से इस प्रकार के बयान की उम्मीद नहीं थी। इससे कमलनाथ जी की भावनाएँ आहत हुई होंगी… प्रियंका जी गणेश मंदिर गयी थी… कमलनाथ केदारनाथ गए थे। ये उनके ऊपर है जो हिंदू देवी देवताओं का मज़ाक़ उड़ाते हैं, जो राम मंदिर बनाने में अड़चन डालते हैं।''

बिपिन रावत के साले यश्वर्धन के ट्वीट पर मिश्रा का बयान :

इसके अलावा बिपिन रावत के साले यश्वर्धन के ट्वीट को लेकर भी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपना बयान दिया और कहा कि, ''मैंने उनसे और पुलिस अधीक्षक से बात की थी। तत्काल उसे रोक दिया था, जो नियम को लेकर होगा, वहीं होगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT