दतिया, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के दौर में सरकार के मंत्रियों द्वारा दौरे किए जा रहे हैं, इस बीच आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे हैं, दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और यथासंभव निराकरण किया।
नरोत्तम मिश्रा दतिया में राहत राशि वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल :
वहीं, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में पीतांबरा शक्तिपीठ में मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया, मां से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में राहत राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
मिश्रा ने 63 बाढ़ प्रभावित ग्रामों के परिवारों को वितरित की राहत राशि
दतिया में आयोजित राहत राशि वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर मध्यप्रदेश नरोत्तम मिश्रा ने 63 बाढ़ प्रभावित ग्रामों के परिवारों को 60 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की है, इस दौरान जिला कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत सीईओ गिर्राज दुबे सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को राहत देने का काम तेजी से जारी है, मकान क्षति के प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जा रही है, इससे पहले भी नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर जिले की सीमा पर स्थित दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित चार ग्रामों के 117 परिवारों को 1 करोड़ 17 लाख 34 हजार की राशि प्रदाय की थी, इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न एवं दैनिक जीवन की वस्तुएं भी प्रदाय की थीं।
बताते चलें कि MP सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य करने पर खासा फोकस किया और CM शिवराज सिंह चौहान ने भी बाढ़ प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद देने के लिए कुछ योजनाओं और राहत कार्यक्रमों से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया, CM ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत के लिए ये कदम उठाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।