नर्मदापुरम की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर  RE Narmadapuram
मध्य प्रदेश

प्रभारियों अधिकारियों के भरोसे चल रही नर्मदापुरम की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा

स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में तीन डाक्टर और दो नर्स स्टाफ, दो बार्डवाय है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र जाते ही नहीं है। डोलरिया को हाल ही में प्राथमिक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है

Prafulla Tiwari

नर्मदापुरम। जिले की स्वास्थ्य सेवाएं इन दिनों वेंटीलेटर पर है। सारा कामकाज प्रभारियों के भरोसा चल रहा है। ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का आलम यह है कि एक साल से पिपरिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ के हवाले चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तो हालत और ज्यादा खराब है। कहीं डाक्टर है नहीं और कहीं तो आते नहीं। इस तरफ न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही विभाग व्यवस्था को दुरूस्त करने में रूचि ले रहा है।

नर्मदापुरम जिले की सिवनीमालवा तहसील टप्पा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में तीन डाक्टर और दो नर्स स्टाफ, दो बार्डवाय है, लेकिन उक्त लोग स्वास्थ्य केंद्र जाते ही नहीं है। बता दें कि डोलरिया को हाल ही में प्राथमिक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है । उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति यह है कि एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं रहता है, एक डॉक्टर भोपाल से, एक होशंगाबाद से अप-डाउन करते हैं, जिससे स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों नहीं मिल पा रही है। 

वार्ड बॉय के हवाले स्वास्थ्य केंद्र

डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड बॉय के भरोसे ही चल रहा है। ना तो डॉक्टर उपस्थित रहते हैं ना ही नर्स। डोलरिया की आबादी लगभग 10 हजार से अधिक है। तहसील का सबसे बड़ा गांव है, यहां स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण यहां मरीज दिन-रात परेशान हो रहे हैं। महिलाओं को प्रसूति कराने के लिए सिवनी मालवा या होशंगाबाद हॉस्पिटल जाना पड़ता है। कभी कभार यदि कोई जनप्रतिनिधि या कोई अफसर दौरे पर आते हैं तो इसकी सूचना वार्ड वाय दे देता है और यह उस दिन हाजिर हो जाते हैं। बाकी दिन यह गैर हाजिर रहते हैं।

एमपीडब्लू को बना दिया मीडिया अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग के मुखिया द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र मेहरागांव में पदस्थ एमपीडब्ल्यू सुनील कुमार साहू को जिला मीडिया अधिकारी का प्रमार सौंप दिया है। जबकि यह पद गजटेड आफीसर का होता है। सुनील साहू विगत 02 वर्ष से बगैर उपस्थिति के नियमित रूप से वेतन एवं अन्य भत्तों का भुगतान भी ले रहा है। साथ ही इनके द्वारा जिला मुख्यालय पर कार्य करने के उपरांत उपस्वास्थ्य केन्द्र मेहरागांव में कार्य करते हुए भ्रमण के आधार पर विगत वर्षो में लगभग 70 से 80 हजार रूपये के टीए का आहरण किया गया है। विभाग के अधिकारियों का सुनील साहू को आर्शीर्वाद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT