जिला अस्पताल में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा Prafulla Tiwari
मध्य प्रदेश

Narmadapuram : सीएमएचओ की प्रताड़ना से डॉक्टर घायल, पीड़ित डॉक्टर ने कहा, "मेरी बेइज्जती की गई"

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश : जिला अस्पताल में प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार और संविदा एमडी डॉक्टर के बीच के विवाद ने हाईवोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई।

Prafulla Tiwari

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। नर्मदापुरम का संभागीय जिला अस्पताल आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार और संविदा एमडी डॉक्टर के बीच के विवाद ने हाईवोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई।

क्या है पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में पदस्थ एनसीडी नोडल अधिकारी व संविदा एमडी डॉक्टर अंश चुघ ने प्रभारी सीएमएचओ पर प्रताड़ित व बदसलूकी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पीपल चौक पर हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों और नर्सों सहित पूरे स्टाफ को अपना दुखड़ा सुनाया है। डॉ. अंश चुघ ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि सीएमएचओ के बुलावे पर मैं जिला चिकित्सालय पहुंचा, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार ने मेरी कोई बात सुने बगैर मेरा हाथ झटक दिया और मेरे साथ धक्कामुक्की कर मारपीट शुरू कर दी। जिससे मेरे हाथ में भी चोंट आई है। साथ ही मुझे काफी भला बुरा सुनाया। इस दौरान यह कहते हुए डॉ. अंश चुघ की आंखों में आंसू छलक गए। पर इसी के उलट प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार ने डॉ. अंश चुघ के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। डॉ. देहलवार का कहना है कि निरंतर कई दिनों से डॉ. अंश चुघ द्वारा मेल व फीमेल मेडिकल वार्ड में राउंड पर नहीं जाने की शिकायत मिल रही थी। इस हेतु उन्हे उपस्थित रहने के लिए चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था। जिसकी भी उनके द्वारा अव्हेलना की जा रही थी। शुक्रवार सुबह भी मेरे निरीक्षण के दौरान डॉ. अंश चुघ मौजूद नहीं मिले। जब उनसे इसका जबाब मांगा गया तो उन्होंने बिना कोई संतोषजनक जवाब देते हुए बदतमीजी शुरू कर दी।

इनका कहना :

मैं सीएमएचओ के बुलावे पर सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचा। इस दौरान बिना मेरी कोई बात सुने बिना कारण प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार ने मुझसे अभद्रता शुरू कर दी। साथ ही मेरे साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की। जिससे मुझे हाथ में चोंट आई है।
डॉ. अंश चुघ, एनसीडी नोडल प्रभारी व संविदा एमडी डॉक्टर
कई दिनो से शिकायत मिल रही थी कि डॉ. अंश चुघ ड्यूटी के दौरान नदारद रहते हैं। इस हेतु उन्हे पूर्व में भी नोटिस दिया जा चुका है। शुक्रवार सुबह भी मेरे निरीक्षण के दौरान वे अनुपस्थित मिले। इसी बात को लेकर उनसे जबाब मांगा गया लेकिन उन्होने कार्यालय में अभद्रता करना शुरू कर दी।
डॉ. दिनेश देहलवार, प्रभारी सीएमएचओ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT