कोचिंग से लौटते समय अज्ञात आरोपी ने उसको नशीला पदार्थ सुंघाया।
टिकिट चेकर अमित श्रीवास की नजर उक्त बच्चे पर पड़ी।
आरपीएफ ने जांच-पड़ताल के बाद बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया।
नर्मदापुरम। मंगलवार को पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन में अपहरण कर ले जा रहे एक 10-11 वर्षीय बालक को टिकिट चैकिंग के दौरान टीसी की जागरूकता से उसे बचाया लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब मेल एक्सप्रेस में मंगलवार को करीब 10 से 11 वर्ष का बालक का अपहरण गंजबासौदा से ले जाया जा रहा था। टिकिट चेकर अमित श्रीवास की नजर उक्त बच्चे पर पड़ी, जिसके हाथ में बेग था और वह रो रहा था।
टीसी द्वारा उससे पूछताछ कर उससे जानकारी ली गई, तो बच्चे ने बताया कि उसका नाम रुद्र विश्वकर्मा है, वह गंजबासौदा में रहता है, कोचिंग से लौटते समय किसी अंकल ने रुमाल से उसको नशीला पदार्थ सूंघा दिया, उसके बाद बच्चे की जब होश आया तो वह ट्रेन में था। बच्चे द्वारा बताई घटना को गंभीरता से लेते हुए टीसी अमित श्रीवास ने बच्चे के पिता को सूचना दी।
इसके साथ ही आरपीएफ इटारसी को सूचना देकर दी। इस दौरान बच्चे बच्चे ने नर्मदापुरम में अपने रिश्तेदार होने की बात कही। तत्काल बच्चे द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नर्मदापुरम में रहने वाली उसकी बुआ को सूचना देकर बुलाया और नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने जांच-पड़ताल के बाद बच्चे को सुपुर्द कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।