हाइलाइट्स :
रविवार को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
छिंदवाड़ा में 7 विधानसभा सीट है।
2-3 दिन में कांग्रेस जारी करेगी बाकी उम्मीदवारों की सूची।
भोपाल, मध्यप्रदेश। सांसद नकुलनाथ ने सोमवार को मंच से इशारों में परासिया विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नकुलनाथ तूमड़ी में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, सोहन वाल्मीकि, परासिया से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। आप (जनता) सोहन वाल्मीकि को वोट करेंगे तो आपका वोट कमलनाथ जी को जाएगा। अब तक कांग्रेस ने छिंदवाड़ा की 7 में से 1 सीट पर कमलनाथ का नाम घोषित किया है। 6 पर नाम घोषित होना बाकि है इसके पहले ही नकुलनाथ ने इशारों में सोहन वाल्मीकि को परासिया से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
सोमवार को ही पत्रकार वार्ता के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि, छिंदवाड़ा की 6 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नकुलनाथ करेंगे। उनके तय करने के बाद ही लिस्ट फाइनल होगी। सोमवार को ही नकुलनाथ ने 6 में से एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि, छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा सीट से सोहन वाल्मीकि उम्मीदवार होंगे। आप सब अपना वोट इन्हे ही दीजियेगा। आप अपना वोट सोहन वाल्मीकि को नहीं बल्कि कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए रहे हैं।
रविवार को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में 18 ब्राह्मण, 18 क्षत्रिय, 39 OBC, 22 एससी और 30 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस की इस सूची में 8 अल्पसंख्यक वर्ग ( 5 जैन, 1 मुस्लिम, 2 सिंधी) के नेता भी शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।