अवैध शराब के ठेकों पर छापा, कई प्रकरण दर्ज  Social Media
मध्य प्रदेश

नागदाः अवैध शराब के ठेकों पर छापा, कई प्रकरण दर्ज

नागदा, मध्यप्रदेशः मीडिया के द्वारा उठाए गए अवैध शराब के मुद्दे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

Parvez Aziz

राज एक्सप्रेसः मध्यप्रदेश के नागदा शहर के बिरलाग्राम क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब की बिक्री के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने चार अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर अवैध शराब समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

मीडिया ने उठाया था मुद्दाः

शहर में चल रहे अवैध कारोबार के मुद्दे को मीडिया ने मुख्य रूप से उठाया था। जिसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बिरलाग्राम पुलिस ने चार टीमों का गठन किया और थाना क्षेत्र के इंगोरिया रोड, भगतपुरी, ई-ब्लॉक टापरी, मेहतवास, दुर्गापुरा आदि स्थानों पर दबिश देकर 5 लोगों को शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। राजनैतिक दबाव की वजह से पुलिस इस मामले के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं कर पाई थी। कितनी मात्रा में शराब जप्त की गई है, पुलिस इसका खुलासा जांच के बाद ही करेगी।

लगातार मिल रही थी शिकायतः

अवैध बिक्री शहर के गली- मोहल्लों में बड़े तौर पर चल रही थी। एक ओर जहां एक फोन कॉल पर ठेकेदार के आदमी होम डिलेवरी की सुविधा दे रहे थे, वहीं सबसे ज्यादा शराब का कारोबार छोटी बस्तियों में खुले तौर पर किया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने पुलिस और प्रशासन से की थी।

होटलों और ढाबों पर बंद कराई जाएगी शराब की बिक्रीः

पुलिस अधिकारी और सीएसपी ने बताया कि, होटलों और ढाबों पर बड़े तौर पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिसकी लगातार शिकायतें स्थानीय निवासियों द्वारा मिल रही थीं। शराब कारोबारियों द्वारा डायरी बनाकर कारोबार किया जा रहा था। जिसके खिलाफ टीम बनाकर जल्द कार्रवाई की जाएगी और बंद कराया जाएगा। जिसके लिए आबकारी विभाग के खिलाफ भी कार्रवाई की जाने की बात कही है। अब देखते हैं ये कार्रवाई कितना रंग लाती हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT