Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP News: भोपाल में बाटें जाएंगे मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में चयनित युवाओं को अनुबंध पत्र

Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana: अब तक लगभग 14 हजार 450 अनुबंध जनरेट किये गये हैं। इसमें भोपाल में सर्वाधिक 643 अनुबंध किये गये हैं।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • शाम 4 बजे जाएगा युवाओं को अनुबंध पत्र का वितरण।

  • लर्न एंड अर्न' की तर्ज पर "ऑन जॉब ट्रेनिंग" की सुविधा।

  • प्रशिक्षणार्थियों को 8 से 10 हजार रूपये का स्टायपेंड।

CM Seekho-Kamao Yojana: भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री मंगलवार को 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ' योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भेल, भोपाल में शाम 4 बजे योजना में चयनित युवाओं को अनुबंध पत्र का वितरण करेंगे। अब तक लगभग 14 हजार 450 अनुबंध जनरेट किये गये हैं। इसमें भोपाल में सर्वाधिक 643 अनुबंध किये गये हैं।

'लर्न एंड अर्न' की तर्ज पर "ऑन जॉब ट्रेनिंग":

प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास के साथ ही 'लर्न एंड अर्न' की तर्ज पर "ऑन जॉब ट्रेनिंग" की सुविधा के लिये शुरू की गई 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ' योजना में 18 से 29 वर्ष आयु के मध्यप्रदेश के मूल निवासी युवाओं को, जिन्होंने 12वीं/आईटीआई या उससे उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की हो, को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 8 से 10 हजार रूपये का स्टायपेंड भी दिया जाएगा।

प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य:

'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ' योजना के प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना में 8 लाख 69 हजार 673 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। अब तक कुल 16 हजार 450 प्रतिष्ठानों ने पंजीकृत युवाओं के लिये लगभग 68 हजार 984 पद प्रकाशित किये हैं। योजना में पहले प्रतिष्ठानों का पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इसके बाद वेकेंसी प्रकाशित की गई। युवाओं द्वारा भी पोर्टल पर कोर्स का चयन कर वेकेंसी की विरूद्ध आवेदन किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT