हाइलाइट्स :
MP के मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा
नए साल की शुरुआत के साथ ही मप्र का बदला मिजाज
ठंड के बीच बारिश के असार, अलर्ट जारी
MP Weather Update: नए साल की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश का मिजाज बदल गया है, ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी के ग्वालियर, दतिया, सतना और छतरपुर जिले में अगले चौबीस घंटो के दौरान तीव्र शीतल दिन का अनुमान है। प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ व छतरपुर जिले में मध्यम से घना कोहरा बीते चौबीस घंटों के दौरान देखने को मिला है। इसके अलावा अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, नीचम, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, मंडला, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले में हल्के से मध्यम कोहरा देखा गया।
राज्य के शहडोल जिले के कल्याणपुर, छतरपुर के खजुराहो, सीधी, रीवा और दतिया जिले में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। ग्वालियर संवाददाता के अनुसार ग्वालियर में दो दिन से लोगों को भगवान सूर्यनारायण के दर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे है।
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, सतना और छतरपुर जिले में अगले चौबीस घंटो के दौरान तीव्र शीतल दिन रहने का अनुमान है। वहीं चंबल संभाग में आने वाले जिलों के अलावा शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना जिले में शीतल दिन के आसार हैं।
वहीं प्रदेश के रीवा संभाग में आने वाले जिलों के अलावा विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगरमालवा जिले में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के अलावा नीमच और मंदसौर जिले में मध्यम से घना कोहरा के आसार हैं। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी है। कई जिलों में तीव्र शीतल रहने का अनुमान है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने के आसार हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।