MP Weather Update RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: रविवार सुबह से ही भोपाल में बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा प्रमुख रूप से इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

gurjeet kaur

भोपाल, मध्यप्रदेश। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में भी रविवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। शनिवार को राजधानी में हुई भारी बारिश से कुछ स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी बन गई थी। रविवार सुबह से ही भोपाल में बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा प्रमुख रूप से इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, सागर आदि में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर-चम्बल में भारी बारिश का अलर्ट है। बारिश का यह दौर अगले कुछ दिन तक जारी रहेगा। कम बारिश के कारण प्रदेश के कई स्थानों में सूखे की स्थिति बन गई थी जिसके बाद सीएम चौहान द्वारा उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई थी।

वर्षा के प्रमुख आंकडे सेमी. मे :

कन्नौद-12

नेपानगर-12

निवाडी -12

पंधाना-11

बीजाडाडी-10

पीथमपुर-10

बुरहानपुर-10

मुरैना-10

जबलपुर-9

चंदेरी-9

हाटपिपल्य- 9

इंदौर-9

लहार-9

गैरतगंज-8

खंडवा-8

जैसीनगर -7

सतना -7

पृथ्वीपुर -7

महू -7

रायसेन -7

बदनावर -7

दतिया -7

सेंधवा- 7

धार -7

पुनासा बाध -7

रामपुर -6

हातोद -6

देपालपुर 6

बडवाहा -6

खरगोन- 6

भगवानपुरा -6

खकनार -6

भीकनगांव- 6

सावेर -6

घाटीगांव- 6

नया हरसूद 6

चाचरियापति 6

मोहनगढ़ -5

रायपुरा -5

मवई- 5

शाहपुरा -5

निवाली -5

सिलवानी -5

विजयपुर- 5

भोपाल अरेरा हिल्स -5

अलीपुर -5

कैलारस -5

गौतमपुरा -5

निसरपुर- 5

अंजड -5

सरदारपुर -5

मल्हारगढ़- 5

कसारवाद -5

बडवानी- 5

सतवास -5

गोगावां -5

गंधवानी- 5

महेश्वर -5

इछावर -5

उदयनगर -5

सोनकच्छ- 5

उदयपुरा- 5

मिहोना-5

बरगी-5

सोहावल-5 सेमी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT