मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली हैं। मौसम के बदलते मिजाज किसानो के ऊपर भारी पड़ गए हैं।एमपी के कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफ़ान से फसलें खेतों में बिछ गई हैं। इसके अलावा एमपी के उज्जैन और शाजापुर में बीती रात बिजली गिरने से दो लोगो की मौत हो गई हैं।
वही राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब भर गईं, जिसकी वजह से रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अब हालात बिगड़ने लगे हैं। मौसम विभाग ने वाले दिनों में ऐसे ही तेज आंधी के साथ बारिश का मौसम रहने की सम्भावना जताई हैं।
एमपी के इन जिलों में हुआ भारी नुकसान :
मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी से फसलें बर्बाद हो गई हैं। सोमवार को राजधानी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी और मल्हारगढ़ में मक्के के आकार के ओले गिरे। यहां फसलों की डोडियां टूट गईं। अफीम की फसल पानी में धुलने से उसके पत्ते टूट गए। वही रतलाम के नगरा, प्रीतमनगर सहित कई इलाकों में ओले गिरने से फसलें झुक गईं। नीमच में लगभग डेढ़ घंटे तक लगातार तेज़ बारिश हुई हैं। एमपी के कई स्थानों पर ओले भी गिरे हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।
बिजली गिरने से मौत :
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के ग्राम देंदला में सोमवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेत में काम कर रहे अशोक कुमार के ऊपर बिजली गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि वह के लिए पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था तब यह हादसा हुआ। वहीँ उज्जैन के महिदपुर के जमापुरा निवासी ईश्वरलाल पिता बाबूलाल की बिजली गिरने से मौत हो गई।
बताया जा रहा हैं मार्च के आने वाले दिनों में यह मौसम ऐसे ही मिजाज में राणे वाला हैं। मौसम विभाग से आ रही जानकारी के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों की जानकारी के अनुसार आने वाले दो दिनों में फिर ऐसे ही हालात बन सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।