हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी
कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
MP Weather News: एमपी के कई जिलो में बारिश (Rain) का दौर जारी है। कई जिलों में बारिश होने के बाद कोहरे का असर देखने को मिला है। ऐसे में फिर मौसम विभाग (Weather Update) ने बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।
22 फरवरी तक उत्तरी हिस्से (ग्वालियर-चंबल संभाग) में मौसम बदला रहेगा:
मिली जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी तक उत्तरी हिस्से (ग्वालियर-चंबल संभाग) में मौसम बदला रहेगा यहां गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर रहेगा। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले कई जिलों में दिन के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई है।
आज मुरैना, श्योपुर कलां और भिंड में बादल छाए रहेंगे:
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मुरैना, श्योपुर कलां और भिंड में बादल छाए रहेंगे, जबकि 20 फरवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा मुरैनाऔर भिंड में तेज बारिश हो सकती है।
इधर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर कलां में गरज-चमक के साथ बादल छाए रहने के अनुमान हैं, वहीं 21 फरवरी को ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड में गरज-चमक की संभावना है, जबकि भोपाल में बादल छाए रहेंगे, 22 फरवरी को ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, शिवपुरी और श्योपुरकलां में गरज-चमक के साथ बादल छाए रहेंगे।
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। ग्वालियर में हल्का कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय ग्वालियर हवाई अड्डे पर 700 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान रीवा संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ वे उज्जैन और शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।