मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट, मंडला में तेज़ बारिश से झालम नदी उफान पर

MP Monsoon Update: मंडला में तेज़ बारिश के चलते इंडस्ट्रियल एरिया मनेरी को मंडला से जोड़ने वाला मार्ग ही बाधित हो गया।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

  • मंडला में झालम नदी का पुल पानी में डूब गया जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया।

  • मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार सुबह से लग गई थी।

  • 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Rain Alert in Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज़ बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं मंडला में तेज़ बारिश के चलते इंडस्ट्रियल एरिया मनेरी को मंडला से जोड़ने वाला मार्ग ही बाधित हो गया। भारी बारिश के चलते सड़क के बीच झालम नदी का पुल पानी में डूब गया जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया। इस कारण मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार सुबह से लग गई थी।

5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट:

मध्यप्रदेश में 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के ईस्टर पार्ट में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है। राजधानी भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो ही रही है। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, पन्ना समेत प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते मंडला में लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। यहाँ निवास-बरेला मार्ग के बीच सकरी घाट पर बारिश इनती तेज़ हुई की चट्टान का कटाव हो गया जिसके चलते मिट्टी सड़क पर आ गई। और सड़क मार्ग बाधित हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT