MP Weather News Social Media
मध्य प्रदेश

MP Weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोल्ड-डे

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • बर्फीली हवाओं से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है

  • एमपी के कई जिलों में कोल्ड डे रहा

  • कड़ाके की ठंड के साथ ही जिलों में अतिघना कोहरा

MP Weather: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण MP में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फीली हवाओं से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है। ऐसे में लगातार प्रदेश में दिन और रात का पारा गिरता जा रहा है। वही कई जिलों में कोल्ड डे रहा। कड़ाके की ठंड के साथ ही जिलों में सुबह के समय अतिघना कोहरा देखने को मिल रहा है।

खजुराहो-ग्वालियर में कोल्ड-डे रहा:

मिली जानकारी के मुताबिक, खजुराहो-ग्वालियर में कोल्ड-डे रहा। खजुराहो में इन दिनों गला देने वाली ठंड पड़ रही है। यहां 4 डिग्री सेल्सियस सबसे काम रात का तापमान देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार- 20 जनवरी के बाद एक बार और ठंड का सितम देखने को मिलेगा। इस दौरान पूरे प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सतना, नौगांव (छतरपुर) और टीकमगढ़ में शीतल दिन रहा। खजुराहो (छतरपुर) और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा। भिंड, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा: अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, उत्तरी विदिशा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उत्तरी सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में हलके से मध्यम कोहरा छाया रहा।

न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय रीवा और टीकमगढ़ में 50 मीटर: दमोह और जबलपुर हवाई अड्डे पर 200 मीटर: खजुराहो और ग्वालियर हवाई अड्डे पर 300 मीटर: एवं रतताम, सीधी और उमरिया में 500 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिली में काफी बढ़े, एवं शेष सभी संभागों के जिली के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में काफी अधिक रहे, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

MP Weather

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT