Madhya Pradesh Weather Update Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP Weather: फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

Madhya Pradesh Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है, रविवार को बादल छाने और कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी और उसम से मिली राहत।

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है, बता दें कि रविवार को मौसम बदला तो लोग पर्यटक स्थलों की ओर निकल पड़े, बादल छाने और कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली। मिली जानकारी के मुतबिक रविवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को उसम भरी गर्मी से काफी हद तक राहत दी।

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की :

करीब 15 दिन तक तेज गर्मी के बाद अब एक बार फिर मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है, मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अनुमान में यह बताया गया है कि मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना है।

इन जिलों में बारिश के आसार

बता दें कि तेज गर्मी और उमस से लोगों को बेहाल करने के बाद एक बार फिर मध्‍य प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं, मौसम विभाग के मुताबिक, रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर और श्योपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मध्य से एक अन्य ट्रफ तमिलनाडू तक बना हुआ है, हवा का रुख भी दक्षिण-पश्चिमी हो गया है, इस वजह से मिल रही नमी से प्रदेश में बादल छाने लगे हैं, साथ ही कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने लगी हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से तीन-चार दिन तक प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं।

रविवार को इन जिलों में पड़ी बौछारें

बताते चलें कि, रविवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ीं, सतना में 49 मिलीमीटर, रायसेन में 29 मिलीमीटर, इंदौर में 9.8 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 9 मिलीमीटर, जबलपुर में 8.2 मिलीमीटर, दमोह और खरगोन में 7 मिलीमीटर, नरसिंहपुर और गुना में 6 मिलीमीटर, धार में 4 मिलीमीटर, बैतूल और सागर में 2 मिलीमीटर बारिश हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT