हाइलाइट्स :
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
डैम खुलने से ताप्ती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी।
बुरहानपुर में ताप्ती नदी के घाट डूबने की स्थिति।
MP Weather Update: भोपाल। मध्यप्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में भरी बारिश के आसर हैं। कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है। बारिश के चलते बैतूल में ताप्ती नदी पर बने पारसडोह डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। इसके चलते नदी का जलस्तर बड़ा है। जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते बुरहानपुर में ताप्ती नदी के घाट डूबने की स्थिति बनी हुई है।
मध्यप्रदेश के सतना, रीवा, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सागर में बिजली गिरने के साथ तेज़ बारिश हो सकती है। वहीँ शहडोल, सीधी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा समेत कुछ जिलों में तेज़ बारिश के आसार हैं। कुछ जिलों में बारिश सामान्य होगी। इन जिलों में शामिल हैं इंदौर, भोपाल, विदिशा, अलीराजपुरा, धार, शिवपुरी, जबलपुर, भिंड, दतिया आदी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।