हाइलाइट्स-
मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का कहर जारी
सर्द हवाओं के चलते बदला मौसम का मिजाज
कई जिलों में ठंड और कोहरे के बीच बारिश
MP Weather News: सर्द हवा चलने के कारण पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है वही ठंड और कोहरे के बीच कई जिलों में बूंदाबांदी हुई है। इंदौर और आस-पास के क्षेत्र में देर रात बारिश हुई, जिससे ठंडक बढ़ गई। भिण्ड जिले में लगातार पांच दिनों तक छाए बादलों के बीच आज बारिश के साथ-साथ ओले गिरे। ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) ने फिर भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
सर्द हवाओं के साथ कोहरा
बता दें लगातार सर्द हवाओं के साथ ही कोहरा भी आ रहा है। इस वजह से प्रदेश के आधे से अधिक शहर सुबह के समय कोहरा की चपेट में आ रहे हैं। कल ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, भोपाल संभाग के जिलों में घना कोहरा बना रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी ने बताया कि अभी दो दिन तक भोपाल, सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में सुबह के समय कोहरा बना रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन रहा। खजुराहो (छतरपुर) में शीतल दिन रहा। ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, पूर्वी शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़ और भोपाल में घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर अतिधना कोहरा रहा: गुना, भिंड, दतिया, श्योपुर कलां, पश्चिमी शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर, देवास, झाबुआ, उत्तरी धार, उत्तरी इंदौर, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, सागर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज, नरसिंहपुर और मंडला में हल्के कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा रहा।
न्यूनतम दृशयता सुबह के समय भोपाल एयरपोर्ट पर 10 मीटर: ग्वालियर में 100 मीटर (प्रातः काल): टीकमगढ़ में 50-200 मीटर दमोह एवं खजुराहो में 200 मीटर: गुना, रतलाम, उज्जैन, शिवपुरी, सागर, रीवा और मंडला में 200-500 मीटर, एवं दतिया जिलों में 500 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में काफी अधिक रहे, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल संभागों के जिलों में विशेषरूप अधिक रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।