मध्यप्रदेश। राज्य में मौसम (Weather) में लगातार बदलाव जारी है, बता दें कि बादलों की मेहरबानी से बुधवार की शाम मध्यप्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, आज सुबह से भी आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं, जिसकी वजह है कि मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है, वातावरण में लगातार हो रही नमी के कारण फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार मौसम की स्थिति-
मध्य प्रदेश में मानसून आने के साथ ही बारिश का सिलसिला जारी है, गुरुवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजधानी समेत प्रदेश के सभी संभाग में बारिश की संभावना जताई है। वैज्ञानिक सहायक ने बताया कि साउथ वेस्ट बिहार व साउथ ईस्ट यूपी में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है, जिसकी वजह से कई जिलों में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने बताया
इस संबंध में, मौसम विभाग ने बताया कि गले 24 घंटे में रीवा संभाग में भारी बारिश की संभावना है, इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत सभी संभगाें के जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है।
कल राजधानी भोपाल में हुई मूसलधार बारिश
बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को तेज गर्मी और उमस के बाद मूसलाधार बारिश हुई, जहां बारिश इतनी तेज थी कि राजधानी के कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को इंदौर शहर के पूर्वी हिस्से में हुई बारिश
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर बाद शहर के पूर्वी हिस्से में बारिश शुरु हुई थी, बादलों व बारिश के कारण इंदौर में दिन के तापमान में भी गिरावट आई। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 30.7 डिग्री दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के इन हिस्सों में हुई बारिश :
बताते चलें कि, मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के खरगोन, सीधी, गुना, सतना, रीवा, भोपाल, जबलपुर, मंडला, बैतूल, मलांजखंड, नरसिंगपुर, होशंगाबाद, उमरिया, दतिया, छिदवांड़ा, पचमंढ़ी, सिवनी, खंडवा, शाजापुर, रतलाम, सागर, रायसेन, दमोह, धार में बारिश दर्ज की गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।