भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 21 जून से कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान (Corona Vaccination MahaAbhiyan) शुरूआत हुई है, वहीं मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान देश में सबसे ज्यादा डोज लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, इस बीच अब खबर मिली है आज मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में वैक्सीन नहीं लगेगी।
मध्यप्रदेश में टीके का टोटा :
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना टीके का टोटा लग गया है, वैक्सीनेशन के लिए शाम 4 बजे तक का ही समय निर्धारित है, लेकिन वैक्सीन दोपहर में ही खत्म हो जा रहे हैं, इसलिए सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 26 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान नहीं चलाया जाएगा, वजह वैक्सीन के डोज की कमी बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना टीककारण महाभियान के दौरान ही मध्यप्रदेश में टीका की कमी हो गई है, प्रचार-प्रसार और लोगों में जागरुकता आने की वजह से बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है, प्रदेश के सभी जिलों में ज्यादातर केंद्रों में ऐसी स्थिति बनी है। इसलिए तय किया गया है कि आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 26 जिलों में सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे।
स्टॉक में सिर्फ 4 लाख डोज
बता दें कि 21 जून से 30 जून के बीच पूरे प्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है, इस बीच छह टीकाकरण दिवसों में 50 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, पहले दिन 11 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन 16 लाख 73 हजार लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे। इसके बाद से लगतार टीकाकरण कम होता जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि मौजूदा स्थिति में प्रदेश में टीके के सिर्फ चार लाख डोज बचे हैं।
ये भी पढ़े- कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत पहले ही दिन इंदौर में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।