MP Road Accident: एमपी में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, एक के बाद एक हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जिस दिन हादसे न हो रहे हों। ऐसे में यातायात नियमों की अनदेखी लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन करना मुनासिब नहीं समझते है।
वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे अधिकतर हादसे
बता दें कि वाहनों की रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण रोजाना सड़कें खून से लाल हो रही हैं, तेज गति से वाहन चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना और हेलमेट नहीं पहनना दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। ऐसे में अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है।
आइए आपको बताते हैं कि मध्यप्रदेश में मई माह में अब तक कितने हादसे हो चुके हैं, इन हादसों में कितनी जानें जा चुकी हैं-
बता दें, लोग तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहनों को दौड़ाते है, जिसके कारण हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रोजाना मध्यप्रदेश के कई जिलों से सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश में 1 से 21 मई के बीच 32 बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में अब तक 70 लोगों की जान जा चुकी है।
1 मई: जबलपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सड़क हादसे में दो की मौत
2 मई:
धार में हुए भीषण हादसे में 3 की मौत ,
सतना में 2 बस पलटने से कई घायल
बड़ा हादसा: इंदौर में क्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत
3 मई- युवा मोर्चा पदाधिकारी के भाई की एक्सीडेंट में मौत
4 मई- MP के जबलपुर और विदिशा में हुआ सड़क हादसा
जबलपुर में लोडिंग ट्रक पलटने से कई घायल
विदिशा में तेज रफ्तार बस ने युवक को रौंदा
5 मई- MP के जबलपुर, मंडला, बालाघाट जिले में हुए भीषण हादसे में 2 की मौत
जबलपुर में दो कारें आपस में टकराई
मंडला में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर- एक की मौत
बालाघाट में हुए हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल
6 मई- मध्यप्रदेश में हुई 3 भीषण सड़क हादसे
रतलाम में ट्रकों की टक्कर में एक की मौत
टीकमगढ़-सागर हाईवे रोड पर अनियंत्रित वाहन धसान नदी के पुल से नीचे गिरा
उमरिया में सड़क हादसे में एक की मौत
8 मई- छतरपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, मौके पर युवक की मौत और कई यात्री घायल
9 मई- बड़ा हादसा: खरगोन में नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी बस- 22 लोगों की मौत
10 मई- सड़क हादसे में 2 स्टूडेंट की मौत, पीथमपुर से इंदौर की तरफ आ रहे थे ये लोग
11 मई-
भिंड और सागर जिले में हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत
मंदसौर की सभा में आ रही 2 बसें दुर्घटनाग्रस्त
12 मई- अनूपपुर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से 26 महिला-पुरुष और बच्चे घायल- आठ गंभीर घायल
13 मई- उमरिया में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
14 मई- चालक की लापरवाही से पलटा लोडिंग वाहन- हादसे में 31 लोग घायल
16 मई-
ट्रक से टकराई कार- हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
नर्मदापुरम से भोपाल जा रही बस पलटी, 25 यात्री घायल
18 मई- मक्सी-उज्जैन मार्ग पर यात्री बस और ट्राले की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत, कई घायल
19 मई-
धार में आयशर वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर- दो की मौत
खंडवा में तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा
20 मई-
भिंड में कंटेनर ने बाइक सवार लोगों को रौंदा- हादसे में 3 की मौत
बड़वानी में कार ने बाइक को मारी टक्कर- हादसे में पति, पत्नी और उनके बेटे की मौत
21 मई-
डिंडौरी में हुए हादसे में 3 की गई जान
ग्वालियर में कार पलटने से 2 की मौत
बालाघाट, सतना और इंदौर में हुए हादसे में 4 लोगों की गई जान
प्रदेशभर में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, इस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। वाहन चालकों में लगातार बढ़ रहे रफ्तार के शौक लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। सड़क पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि, चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाते और परिणाम स्वरूप यह रफ्तार बड़े हादसों का कारण बन जाती है।
मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।