हाइलाइट्स:
राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश
भारी बारिश से नदियों का बढ़ता जा रहा जलस्तर
अब चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है
मुरैना में चंबल का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया
MP Rain: राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण नदी उफनने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। ऐसे में बारिश ने लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। अब खबर मिली है कई फिर मुरैना में चंबल का जलस्तर बढ़ गया है ऐसे में किनारे के गांव खाली कराने के आदेश दिए गए है।
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश और राजस्थान (Rajasthan) में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) के कारण चंबल नदी (Chambal River) का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, यह खतरे के निशान से ऊपर तक पहुंच गया है। ऐसे हालात को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
चंबल में कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी
बता दें, चंबल में कोटा बैराज से पानी छोड़ा गया, जिसकी वजह से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। मंगलवार सुबह मुरैना में तक नदी का जलस्तर 123.40 मीटर पहुंच गया। ऐसे में प्रशासन ने चंबल किनारे बसे गांवों को खाली कराने के लिए आदेश जारी कर दिया है। इन गांवों में घेर, बीलपुर, कुथियाना सहित अन्य गांव शामिल हैं।
वही उज्जैन में शिप्रा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शिप्रा नदी का पानी रामघाट पर पहुंच गया। ऐसे में घाट के कई मंदिर डूब गए। छोटे रपटे के ऊपर से शिप्रा का पानी बह रहा है। इधर इससे पहले बड़वानी में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर थी। बीते दिनों प्रदेश के बड़वानी के राजघाट में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। इस वजह से नर्मदा के किनारे बसे गांवों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।