हाइलाइट्स :
चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया जारी
अब पूर्व भाजपा विधायक ममता मीणा दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई
MP Politics: एमपी में चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब गुरुवार को चाचौड़ा से पूर्व भाजपा विधायक ममता मीणा दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई।
पूर्व विधायक ममता मीणा AAP में शामिल:
मिली जानकारी के मुतबिक, आज प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं। गुरुवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
ममता मीणा ने बीजेपी की सदस्यता से दिया था इस्तीफा
बता दे कि, मंगलवार को भोपाल में ममता मीणा बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को इस्तीफा सौंप दिया था। ऐसे में आज मध्यप्रदेश केगुना जिले के चाचौड़ा से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा आम आदमी पार्टी में शामिल हुई। अरविंद केजरीवाल ने ममता मीणा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने कहा-
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाने की कोशिश करूंगी।
बता दें,चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने और संख्या बढ़ने में लगे है। ऐसे में दल बदल का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है। कल बालाघाट के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे। बालाघाट से बीजेपी के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे के भतीजे सुमित चौबे ने कांग्रेस का दामन थामा था। पीसीसी चीफ कमनलाथ ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।