हरदा, मध्यप्रदेश। कमलनाथ ने आज हरदा जिले के सिराली में प्रेस वार्ता के दौरान शिवराज सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। बीजेपी की विकास यात्रा को उन्होने फेयरवेल यात्रा बताया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि ‘पूरे प्रदेश का सत्यानाश हो रहा है। हमारे नौजवानों का सत्यानाश, कृषि क्षेत्र का और औद्योगिकीकरण का सत्यानाश हो रहा है।’
कमलनाथ ने किया शिवराज पर वार :
आज हरदा में आयोजित प्रेस वार्ता में कमलनाथ ने शिवराज पर सीधे वार करते हुए बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने बीजेपी की विकास यात्रा को निकास यात्रा बताते हुए कहा- विकास यात्रा को ‘निकास यात्रा’ करार दिया है। उन्होने कहा कि ये इनकी फेयरवेल यात्रा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ये प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है। सीएम शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा निकाल रहे है, लेकिन ये असल में निकास यात्रा है। उन्होने कहा कि अगर देश में 100 रुपए का निवेश आता है तो उसका सिर्फ 30 पैसे मध्य प्रदेश में आता है। ये पांच प्रदेशों से घिरा हुआ है लेकिन फिर भी लोग यहां भ्रष्टाचार के कारण निवेश करना नहीं चाहते। यहां भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई हुई है।
शिवराज जी अपने 18 वर्ष का हिसाब नहीं दे पा रहे : कमलनाथ
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘शिवराज सिंह जी मुझसे पूछते हैं कि आपने अपना वचन पत्र पूरा नहीं किया। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं। मेरे पास साढ़े 11 महीने थे , यदि मुझे पूरे 5 साल मिले होते तो वचन पत्र अवश्य पूरा किया होता। शिवराज जी अपने 18 वर्ष का हिसाब नहीं दे पा रहे है, आज बेरोजगारी में मध्यप्रदेश नंबर वन, किसानों की समस्या ,बीज की बात करें नकली बीज नकली खाद, महिलाओं पर अत्याचार, कमजोर वर्ग पर अत्याचार, कुपोषण में नंबर वन है प्रदेश।
प्रश्न चुनाव का नहीं मध्यप्रदेश के भविष्य का है: कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज प्रश्न केवल चुनाव का नहीं मध्यप्रदेश के भविष्य का है, नौजवानों के भविष्य का है। शिवराज जी हर चुनावी वर्ष में एलान करते हैं कि 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, लेकिन अब तक रिक्त पद भी नहीं भरे गए हैं। उन्होने सीएम शिवराज को घोषणा की मशीन बताते हुए कहा कि सिर्फ मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।