MP: गणतंत्र दिवस पर कौन-कहां फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज Social Media
मध्य प्रदेश

MP: गणतंत्र दिवस पर कौन-कहां फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज, जानें इस रिपोर्ट में

भोपाल, मध्यप्रदेश : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज रीवा जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, इस दिन को पूरे देश में काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है, गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नज़र आते हैं, देशभर के लोग इस दिन को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ अलग-अलग अंदाज़ में मनाते हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।

सीएम दो दिन के दौरे पर पहुंचें रीवा

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा पहुंच गए हैं, मुख्यमंत्री का रीवा पहुँचने पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा दौरे पर ग्राम पहड़िया में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना का लोकार्पण करेंगे, इसके अलावा वे पहड़िया में ही सीएम पोषण आहार निर्माण के लिए बनाए गए टेक होम राशन प्लांट का निरीक्षण करेंगे।

बताते चलें कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, गोपाल भार्गव सागर, तुलसीराम सिलावट इंदौर, कुंवर विजय शाह खंडवा, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, भूपेन्द्र सिंह जबलपुर, मीना सिंह मांडवे उमरिया, कमल पटेल हरदा, गोविन्द सिंह राजपूत छिंदवाड़ा, बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना, विश्वास कैलाश सारंग सीहोर, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन में ध्वजारोहण करेंगे।

इसी प्रकार महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, उषा ठाकुर होशंगाबाद, अरविंद भदौरिया भिंड, मोहन यादव उज्जैन, हरदीप सिंह डंग राजगढ़ और राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव धार जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके अलावा राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना, इंदर सिंह परमार शाजापुर, राम खेलावन पटेल सतना, रामकिशोर (नानो) कावरे बालाघाट, बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर, सुरेश धाकड़ बैतूल और ओपीएस भदौरिया छतरपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT